देशभर में मोदी सरकार द्वारा शुरू किये गए aadhar card को लोगों की पहचान के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि, aadhar card बनवाना कोई आसान काम नहीं, इसके लिए घंटों Line में लगना पड़ता था. इसके अलावा अगर आपके Aadhar card में कोई सुधार कराना होता था तो इसे Update कराने के लिए डाक घर या बैंक के चक्कर लगाने पड़ते थे. ऐसे में जिन लोगों के पास पहले से ही Aadhar card है, उनके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आई है. जिसके बारे में जानकर आप खुशी से झूम उठेंगे.
घर बैठे बदल सकेंगे नाम व पता Online service शुरू की है. जिसके माध्यम से अब आप घर बैठे ही खुद से आधार कार्ड में Name and Address अपडेट कर सकेंगे. इसके लिए आपको UIDAI के Self Service Portal पर जाना होगा जहां पर आप अपने आधार कार्ड से जुड़े सभी कम कर सकते हैं. यहीं से आप अपने आधार कार्ड को अपडेट करने की requests डाल सकते हैं.
ऐसे कर सकते हैं नाम और पता अपडेट
इसके लिए आपको AAdhar कार्ड की official Website पर जाना होगा. जहां आपको Online Service section में आधार अपडेट को चुनना होगा. इसके बाद आपको Name और पता अपडेट request को चुनना होगा. जिसमें आपको अपना आधार नम्बर दर्ज कर registered mobile number पर आए ओटीपी से लॉग इन करना होगा. इसके बाद आपे दिए विकल्प को चुन कर अपनी जानकारी Update कर सकते हैं. आपको request Number भी भेजा जाएगा जिसके माध्यम से रिक्वेस्ट एकनॉलेजमेंट कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं.
AAdhar card Official website link https://uidai.gov.in/
check My previous Latest post तुरंत बनवाना है Driving Licence, आसान है तरीका, डॉक्यूमेंट्स के बगैर भी मिलेगा DL
You must be logged in to post a comment.